24
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) बसंत पंचमी पर्व को लेकर हरदोई में पुलिस पूरी तरह एक्टिव हैं।विलग्राम स्थित राजघाट मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा गंगा स्नान को आ रहे श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने राजघाट मेले का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। एसपी ने मेला सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पूरी तरह से मुस्तैद रहने के लिए भी निर्देशित किया गया है।