162
भास्कर संवाददाता, फर्रुखाबाद
21 फरवरी 2025
फर्रुखाबाद जिले में अवैध प्लाटिंग का खेल प्रशासन मौन
फर्रुखाबाद जिले में अवैध प्लाटिंग का गोरखधंधा तेजी से पैर पसार रहा भूमाफिया, बिना किसी नक्शे और लेआउट की स्वीकृति के खुलेआम जमीनों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।
खास बात यह है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। भूमाफियाओं और लकड़ी माफियाओं की साठगांठ अवैध प्लाटिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई भी की जा रही है। लकड़ी माफियाओं की मिलीभगत से आम, शीशम और अन्य बहुमूल्य पेड़ों को काटकर बेचा जा रहा है। कायमगंज के लालबाग, कला खेल और कपिल रोड जैसे इलाकों में आम के बागों को प्लॉट में तब्दील किया जा रहा है। इसी तरह फर्रुखाबाद शहर के विनिमय क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग के कई मामले सामने आए हैं। प्रशासन की लापरवाही से भूमाफियाओं के हौसले बुलंद नगर निगम और जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते यह अवैध कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मजिस्ट्रेट और संबंधित विभागों की चुप्पी के कारण भूमाफिया बेखौफ होकर जमीनों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी लेआउट और स्वीकृति के कॉलोनियां बसाई जा रही हैं, जिससे शहर के मास्टर प्लान और पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।आम जनता को हो सकती हैं दिक्कतें अवैध प्लाटिंग से भविष्य में लोगों को पानी, सीवर और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की भारी समस्या हो सकती है। बिना नक्शे के तैयार किए गए ये इलाके न तो नगर निगम के रिकॉर्ड में होते हैं और न ही वहां सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं प्रशासन कब लेगा सख्त कदम अब सवाल उठता है कि प्रशासन कब तक इस अवैध प्लाटिंग और पेड़ कटान के गोरखधंधे को नजरअंदाज करता रहेगा यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो फर्रुखाबाद में अवैध कॉलोनियों का जाल बिछ जाएगा, जिससे शहर की संरचना और पर्यावरण दोनों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।