रिपोर्टर सूर्यकांत चतुर्वेदी
भास्कर न्यूज़
कम्पिल फर्रुखाबाद
क्षेत्र के ग्राम समाउद्दीनपुर जामा मस्जिद में रखा दान पात्र से लाखों रुपए आज रात दान पात्र को ही उठा ले गये सुबह 5-40 सुबह अजान देने आरिफ हुसैन मस्जिद पर आये ताला नहीं लगा देख आरिफ के होश उड़ गये अन्दर जाकर देखा तो मस्जिद मे रखा दान पात्र नही था आरिफ हुसैन ने मस्जिद के बाहर आकर कमेटी के लोगों को जानकारी दी उसके बाद कमेटी के लोग तुरंत मस्जिद मे पहुंच गए और गांव के भी लौगो भीड़ लग गई आरिफ हुसैन कवीर अहमद गुलाम नबी आलम नवी शेर खां राहिद हुसैन राशिद हुसैन अली अहमद जुवैर मुहम्मद एक राय होकर कम्पिल थाने को सूचना दी सूचना मिलते ही कम्पिल थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ ग्राम समाउद्दीनपुर जामा मस्जिद पर पहुंच गए कमेटी के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी 8 से 10 लाख रुपये दान पेटी में रखा था जो रात को किसी समय चोर जामा मस्जिद मैं घुसकर दानपत्र को ही अपने साथ ले गये मस्जिद के कुछ जिम्मेदार लोगो ने बताया कि दान पात्र नोट बंदी के समय से नही खोला गया था अभी जो इमाम अभी है उनसे कुछ जानकारी करना चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने में असमर्थता जताई उन्होंने कहा कि मैं पिछले ही शुक्रवार को यहां आया हूं हमसे पहले शुक्रवार को ही यहां दूसरे इमाम अली मोहम्मद रहते थे इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है मौके पर पुलिस पहुंची जाच पड़ताल करने में लगी और तहरीर थाने मे देने को कहा आगे की कार्यवाही तहरीर के आधार पर करने का आश्वासन दिया
मस्जिद रखे दान पेटी से चोरों ने उड़ाए लाखों की नकदी
63