भास्कर न्यूज़ एजेंसी
25 फरवरी 2025
लखनऊ का जय प्रकाश नारायण इंटरनेशन सेंटर (JPNIC) फिर एक बार सुर्खियों में है। यूपी विधानसभा में बजट सत्र भाषण के दौरान लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सरकार पर सवाल खड़े किए थे ।
उन्होंने वर्तमान सरकार से पूछा- JPNIC को कब से शुरू किया जाएगा..? इसका एलडीए ने लिखित जवाब दिया। सरकार ने 50 करोड़ का बजट दिया है। अभी निर्माण अधूरा है। इसलिए सेंटर शुरू नहीं किया जा सका है। उन्होंने कंहा कि निर्माण पूरा होने के बाद शुरू किया जाएगा।’
दरअसल, JPNIC अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। सपा सरकार में सेंटर की नींव रखी गई, लेकिन भाजपा सरकार आते ही जांच बैठा दी गई। पिछले 7 साल से 865 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट ठप पड़ा है। एक बार फिर चर्चा में आए JPNIC