हरदोई।
विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण लक्ष्य के अनुरूप तैयारी प्रारंभ कर दी जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। गंगा किनारे स्थित ग्रामों में जैविक खेती को बढावा दिया जाए। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रियंका सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विनय सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, वन विभाग तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।