फर्रुखाबाद: दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल, एंबुलेंस नहीं पहुंची
फर्रुखाबाद के कायमगंज रोड पर बरौन और हथियापुर के बीच दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में अनुज और रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं आई, जिसके बाद घायलों को ई-रिक्शा से अस्पताल भेजा गया।
फर्रुखाबाद के कायमगंज रोड पर बरौन और हथियापुर के बीच रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान अनुज और रविशंकर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक नशे की हालत में थे, जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन एंबुलेंस काफी देर तक नहीं आई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन समय पर सेवा न मिलने के कारण पुलिस ने एक ई-रिक्शा की मदद से घायलों को बरौन अस्पताल भेजा।
घायल अनुज ने बताया कि वह एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था। उसने खुद को कायमगंज के ममापुर गांव का निवासी बताया, जबकि उसके पिता का नाम रामगोपाल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घायलों की फर्रुखाबाद के फैजबाग इलाके में एक दुकान भी है। हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।