मेड तोड़ खेतों पर दवंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे से परेशान वृद्ध ने लगाई एसडीएम से न्याय की गुहार
भास्कर न्यूज एजेन्सी : –
फर्रुखाबाद : -4 मार्च2025
जनपद फर्रुखाबाद की सदर तहसील के गांव भोजपुर के मोहल्ला कुतुबपुर बघार के निवासी 95 वर्षीय वृद्ध रामनारायण पुत्र रामलाल हाथ में लाठी का सहारा लिए संभलते हुए किसी तरह एसडीएम सदर कार्यालय तक पहुंचे । उनके हाथ में एक प्रार्थना पत्र था । जो वह एसडीएम को देकर न्याय की गुहार लगाने के लिए आए थे । बहुत अधिक परेशान दिखाई दे रहे बुर्जुग ने बताया कि गांव स्थित उनकी जमीन का गाटा सं. 217 रकवा 0. 8210 हे0 का वह संक्रमणीय भूमिधर स्वामी अध्यासीन है । उन्होंने कहा कि उनके खेत के पास स्थित खेतों के दवंग मालिक लोग मेरे खेत की मेड़ तोड़ कर मेरे खेत के रकवे को अपने खेतों में मिलाकर धीरे – धीरे उसकी जमीन वाले रकवे पर अबैध रूप से कब्जा करते जा रहे हैं । इसके अलावा लाचार वृद्ध व्यक्ति ने कहा कि ग्राम भूलनपुर चिरपुरा व कुतुबपुर बघार की सरहद वाले खेतों की मेड़ें भी लोगों ने काट छांट तथा तोड़ कर उसे नुकशान पहुंचाया है । उसने बताया कि मेड़ों को पैमाइस कर नक्शे के अनुसार सही तरीके से उचित स्थानों पर करवाने की गुहार करने उपजिलाधिकारी के पास जा रहा है । पीड़ित बृद्ध ने पूछे जाने पर कहा कि उसे पूरी उम्मीद है कि साहब उसकी फरियाद सुनकर अवश्य ही न्याय करेंगे ।
मेड तोड़ खेतों पर दवंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे से परेशान वृद्ध ने लगाई एसडीएम से न्याय की गुहार
43