दबंगों ने पिकअप चालक से तीस हजार रूपए जबरिया छीन , किया मारपीट कर घायल
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम ज्योना निवासी इरशाद को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया ।वहीं उसके पास से लगभग 30 हजार की नगदी भी छीन ली। घायल इरशाद ने कोतवाली में पहुंचकर मामला दर्ज कराया है ।
मिली जानकारी के अनुसार ज्योना निवासी इरशाद पुत्र नियाजउद्दीन पिकअप गाडी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है । आज वह गुड़गांव से लौटकर घर जा रहा था । आरोप है कि तभी गांव के पास ही स्थित देसी शराब के ठेके के पास ज्योनी निवासी अशोक के लड़के तथा 7 – 8 अज्ञात लोगों ने उसे गाड़ी से नीचे खींच लिया और लाठी डंडों से उसकी जमकर पिटाई की । उसी समय इन्हीं दवंगों ने उसकी जेब में रखे लगभग 30 हजार रुपए भी छीन लिए ।पीड़ित के सिर में लगी चोट के कारण वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। मरणासन्न अवस्था में दबंग उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए । होश आने पर पीड़ित अपनी पिकअप गाडी लेकर कोतवाली कायमगंज पहुंचा । जहां उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए सी एच सी भर्ती कराया है । कोतवाली पुलिस ने बताया की घटना की जानकारी मिली है । पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण एवं उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । जांच एवं आवश्यक कार्रवाही की जा रही है।
दबंगों ने पिकअप चालक से तीस हजार रूपए जबरिया छीन , किया मारपीट कर घायल
24