दिव्यांग ट्रैक्टर चलाते समय रोटावेटर में फंसकर हुई मौत
ब्यूरो भास्कर
रिपोर्टर दीपक
यह ख़बर फर्रुखाबाद जिले
की है, जहां एक दिव्यांग ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। नेकराम (50 वर्ष) नामक चालक खेत की जुताई कर रहे थे, तभी वे ट्रैक्टर की सीट से गिरकर रोटावेटर में फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना खिमसेपुर गांव में हुई, जहां नेकराम पवन सिंह के खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नेकराम शराब के नशे में थे, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे रोटावेटर में गिर पड़े। पड़ोस में काम कर रहे लोगों ने ट्रैक्टर बंद किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
नेकराम अपने पीछे दो बेटे (18 और 15 वर्ष) और पत्नी माया देवी को छोड़ गए हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिव्यांग ट्रैक्टर चलाते समय रोटावेटर में फंसकर हुई मौत
38