योगाभ्यास एवं स्वच्छता हेतु
रैली वा नुक्कड़ नाटक द्वारा एनएसएस ने जनसामान्य को किया जागरूक
कायमगंज / फर्रुखाबाद
एल वाई डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर के तीसरे दिन नगर के पास स्थित गांव लालपुर पट्टी में ईकाई के स्वंय सेवकों ने विशेष शिविर का शुभारम्भ योगाभ्यास एवं एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ किया । इस जन जागरण अवसर पर स्वयंसेवकों ने गांव में सफाई अभियान चलाकर स्वंय सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसी के साथ उन्होंने
स्वच्छता रैली और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से ग्रामीणों को जागरूक किया।
गांव में निकाली गई स्वच्छता रैली जिसमें स्वयंसेवकों ने नारा दे कहा कि सौ रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई और जन-जन का नारा है भारत को स्वच्छ बनाना है” जैसे नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया। इसके बाद, स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें गांव वासियों को साफ-सफाई के महत्व को कई तरह से समझाया गया । आहूत बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के इंग्लिश विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर चंद्र विद्यासागर अग्निहोत्री ने स्वयंसेवकों को एनएसएस ताली, ध्येय और लक्ष्य गीत का अभ्यास कराया। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से स्वयंसेवक समाज की वास्तविक समस्याओं को समझते हैं और उनके समाधान के तरीकों को सीखते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक देवेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. मनीषा सक्सेना, डॉ. आशीष तिवारी, रितिक गुप्ता, बृजेश वर्मा, दिनेश, सत्यनारायण सिंह, अरविंद यादव, विवेक अवस्थी , नीलकमल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
योगाभ्यास एवं स्वच्छता हेतु रैली वा नुक्कड़ नाटक द्वारा एनएसएस ने जनसामान्य को किया जागरूक
31
previous post