सनसनी खेज गुमशुदी कांड में किशोरी मोना तथा संबंधित घर वालों की तलाश जारी : –
– गंगा किनारे शमशानों सहित खंगाले जा रहे संभावित स्थान किन्तु अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई अहम सुराक
– कुछ लोगों से की जा रही पूंछताछ
भास्कर न्यूज : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
लापता किशोरी मोना चर्चित कांड में अब तक पुलिस को कोई अहम जानकारी ना मिलने से मामले का खुलाशा नहीं हो पाया है । लड़की मोना एवं उसके परिवार वालों के अचानक गायब हो जाने की सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने क्षेत्र में आसपास व गंगा किनारे स्थित थानों में पता लगाने के लिए अपने सूत्र सक्रिय कर दिए हैं । वहीं पुलिस फरार हुए परिवार की जानकारी के लिए रिश्तेदारों को भी खंगाल रही है। सूत्र बताते हैं कि सगे संबंधी को पुलिस ने निगरानी में लेकर सघन पूछताछ भी की है।
बतादें कि गुरुवार को नगर में बाइक सवारों की दो वीडियो वायरल होने के बाद नगर में सनसनी फैल गई थी। इन वीडियो में बाइक सवार बीच में एक भारी भरकम सफेद बोरी अथवा चादर में बंधी हुई कोई चीज लेकर जाते नजर आ रहे थे। इन वीडियो के वायरल होते ही नगर के मोहल्ला नुनहाई में एक परिवार द्वारा अपनी नाबालिग किशोरी की हत्या कर शव गायब करने का मामला चर्चा में आया था। नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म होते ही संबंधित परिवार के लोग घर पर ताला लगाकर गायब हो गए थे। उनके भागते ही मामले ने और तूल पकड़ लिया। अगले दिन शुक्रवार को लापता किशोरी का मामा विनोद कुमार के अलावा मोहल्ले की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया था। उन लोगों ने कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दे संबंधित परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस हरकत में आई और मोहल्ले में जाकर सघन जांच शुरू की थी। नुनहाई मोहल्ले के अलावा पुलिस ने लोकमन, गंगा दरवाजा में भी लोगों के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए थे। जुटाए साक्ष्य के आधार पर पुलिस को बाइक सवार युवकों के अलावा तीन अन्य लग्जरी कारों के भी घटना में शामिल होने की आशंका हो गई थी। बाइक पर सवार युवकों के तराई क्षेत्र की ओर जाने की संभावना के चलते पुलिस को संदेह है की कहीं आरोपियों ने बालिका के शव को गंगा में तो नहीं बहा दिया। इस आशंका के तहत पुलिस ने गंगा किनारे स्थित शमशाबाद, अमृतपुर, फर्रुखाबाद फतेहगढ़ कमालगंज आदि थानों से निगरानी रखने की अपील की है।
वहीं पुलिस आरोपी परिवार के सीमावर्ती जनपद एटा स्थित पैतृक गांव जाकर भी जांच कर चुकी है सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने परिवार के एक जगह से संबंधी को निगरानी में लेकर सघन पूछताछ की। हालांकि अभी पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है। लेकिन पुलिस का कहना है कि वे इस घटना का पर्दाफास कर आरोपियों को कानून के हवाले करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं ।
सनसनी खेज गुमशुदी कांड में किशोरी मोना तथा संबंधित घर वालों की तलाश जारी
69