फर्रुखाबाद: तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर दीपक
थाना क्षेत्र मोहम्मदाबाद के ग्राम राजेपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है, जब थाना जहानगंज के मीपुर निवासी 30 वर्षीय देशराज अपनी मोटरसाइकिल से अल्लागंज से फर्रुखाबाद की ओर जा रहा था। रास्ते में डबरी के पास खड़े एक ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया और घायल देशराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे दर्शाते हैं कि तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। प्रशासन को चाहिए कि सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करे और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए।
फर्रुखाबाद: तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
84