भास्कर न्यूज
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी के सिरौली गौसपुर में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। दैनिक रोहित संवाद के जिला संवाददाता दीपक कुमार मिश्रा को ब्लॉक सभागार में कवरेज से रोक दिया गया। घटना दोपहर 2:50 बजे की है। जब संवाददाता दीपक मिश्रा कवरेज के लिए सभागार पहुंचे, तो वहां मौजूद बीडीओ अदिति श्रीवास्तव और ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा ने उन्हें रोक दिया। अधिकारियों ने कहा कि अंदर पर्सनल मीटिंग चल रही है। उन्होंने पत्रकार से पूछा कि वह किसकी अनुमति से आए हैं।पत्रकारों के मुताबिक, सभागार में मीटिंग की आड़ में गुजिया पार्टी चल रही थी वहीं इस बात को लेकर नाराज पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी सिरौली गौसपुर को ज्ञापन सौंपा है और अपने अधिकारों के हनन को लेकर संबंधित से जवाब मांग कर न्याय की मांग की है इस दौरान मौके पर अनिल कनौजिया, फक्कड़ शर्मा, ननकू मामा, अब्बू उजैफा, मनोज शुक्ला, हसनरजा, सतीश शर्मा ,विपिन पटेल,राजित राम, अखिलेश दस, विजय सिंह, मंगल यादव, रिंकू, राम सिंह, रामनरेश, मुकेश कुमार उत्तम कुमार मंगल दादा, समेत कई पत्रकार मौजूद थे।पत्रकार समुदाय ने इस घटना की निंदा की है। उनका कहना है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। यह घटना सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता के सवालों को भी खड़ा करती है।