भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
आगरा से परचून का सामान लोड कर आ रहा ट्रक मंडी समिति की टीम ने रोक लिया । बताया गया कि टैक्स गड़बड़ी कर लाए जा रहे माल के लाने की भनक मंडी प्रशासन को किन्हीं सूत्रों से पहले ही मिल गई थी । इसी लिए कायमगंज क्षेत्र में आने पर मंडी कर्मचारियों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया । इसी के साथ माल लाने बाले संबंधित व्यापारियों से प्रपत्र मांगे गए। जिसमें एक व्यापारी का 6 कुंतल जीरा लोड पाया गया। जिसका उस मंडी समिति का जहां से माल लोड किया गया था अभिलेख , माल बिल के साथ नहीं मिला । ऐसे में बिल में अंकित धनराशि के अनुसार लगने वाले ट्रैक्स की दर से दस फीसदी जुर्माना लगाकर टैक्स के तौर पर 16 हजार रुपए कर बसूला गया । मंडी प्रशासन के अनुसार जहां से माल लाया जाए वहीं की स्थानीय मंडी का टैक्स लगवाकर प्रपत्रों को माल के साथ ही लाएं । यदि ऐशा नहीं किया गया तो दस गुना कर, बतौर जुर्माना लगाया जाएगा । बताया गया कि दाल – चावल – मखाना – जीरा आदि पर मंडी शुल्क निर्धारित किया गया है ।
परचून का सामान ला रहे ट्रक से वसूला कर चोरी का सोलह हजार रुपया
28