भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर पंकज
(फर्रुखाबाद) जनपद फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने एआरएम रोडवेज राजेश सिंह के साथ चेकिंग अभियान चलाते हुये स्लीपर बसों को चेक किया गया तथा एक स्लीपर बस कोे कमियां पाये जाने पर रोडवेज बस अड्डे पर सीज किया गया एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बस को सीज करते हुये रू060हजार जुर्माना लगाया गया और एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बिना टैक्स जमा किये संचालित 03 माल वाहनों को एआरटीओ कार्यालय में सीज कर दिया गया है साथ ही साथ इसके अतिरिक्त 02 माल वाहनों को बिना फिटनेेस वाहन चलाने के अभियोग में सीज कर दिया गया एक ओवरलोड माल वाहन को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सीज करते हुये रू0 27000/- का जुर्माना लगाया गया एक एम्बुलेन्स को भी प्रपत्रों में कमी पाने पर चालान किया गया इस प्रकार इन सभी वाहनों पर रू0 1.61 लाख जुर्माना आरोपित किया गया है
3 वाहन बिना फिटनेस संचालन में एवं डग्गेमार बस सीज
26