पंजाब एवं हरियाणा के खनोरी एवं शंभू बॉर्डर पर 13 महीने से आंदोलनरत किसानों को जबरदस्ती पंजाब सरकार द्वारा हटाए जाने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय आवाहन पर जनपद फर्रुखाबाद में रोष व्यक्त कर रोष पत्र महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया |
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि 13 महीने से किसान एमएसपी और अन्य मांगों के लिए लड़ रहे थे उन किसानों को पंजाब सरकार ने जबरदस्ती हटाया यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है यह नीच कार्य पंजाब सरकार ने किया है जो कि पंजाब सरकार को नहीं करना चाहिए था इसी कड़ी में आगे बोलते हुए कानपुर बुंदेलखंड जॉन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि यह पंजाब की ही बात नहीं है यह पूरे देश की बात है पूरे देश का किसान पंजाब के किसानों की तरफ देख रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो जनपद से भारी संख्या में किसान खनौरी और शंभू बॉर्डर के लिए प्रस्थान करेंगे इस अवसर पर आगे बोलते हुए जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि पंजाब सरकार भी केंद्र सरकार की तरह तानाशाही रवैया अपना रही है जिस तरीके से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में नहीं रही इसी तरह यह सरकार पंजाब में भी आज से अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दे आने वाले समय में पंजाब सरकार भी नहीं रहेगी क्योंकि इस सरकार ने भी केंद्र सरकार की तरह किसानों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया है शांतिपूर्ण तरीके से खनौरी और शम्भु बॉर्डर पर 13 महीने से किसान नेता डल्लेवाल सहित बड़ी संख्या किसान आंदोलनरत थे और सभी किसान नेता शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे उन किसानों को रात के अंधेरे में पंजाब सरकार ने हटाया जो की बहुत ही कायराना हरकत की है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है |
इस अवसर पर कानपुर मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी,जिला संरक्षक छबीनाथ सिंह शाक्य, बृजेश गंगवार, संजीव सिंह,कृष्ण गोपाल मिश्रा,पुजारी कटियार, अभय यादव, मुकेश शर्मा,अफरोज मंसूरी,गोपी शाक्य , संजय यादव, अनीश सिंह (सोनू), शिवराम शाक्य,प्रदीप यादव, बबलू खटीक, सुग्रीव सिंह पाल, सुशील दीक्षित,मदन सिंह,विजय शाक्य, गुड्डू यादव,मोनू प्रधान ढीलावल,राजेश गंगवार,बबलू यादव,सुबोध यादव,राज तिवारी,अजीत सोमवंशी अभिषेक कटियार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे |
पंजाब सरकार आज से अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दे -अजय कटियार
32