भास्कर न्यूज
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी – थानाक्षेत्र रामनगर के अंतर्गत बाँदा -बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम लहड़रा मोड़ के निकट जंगल में एक युवती का शव बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे वहां पर भैंस चरा रहे चरवाहे को उसी जंगल में एक युवती का शव दिखता है। शव देखते ही शोर मचाते हुए जाकर यह बात ताड़ी बेच रहे एक व्यक्ति से बताई। यह सुनते ही लोगों में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना तत्काल रामनगर पुलिस को दी गयी।
दल बल के साथ मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचमाना कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। यह शव लगभग अठारह वर्षीय युवती का बताया जा रहा है, मृतका ने नीली जीन्स, गुलाबी-सफ़ेद फ्राक और हरा दुपट्टा पहन रखा था।