भास्कर न्यूज़ संवाददाता
26 मार्च 2025
सीतापुर – जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को अधिक क्रियाशील बनाया जाए। इसके लिए सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी सघन निरीक्षण करे। जनपद स्तर से सभी सीएचओ की उपस्थिति की जांच हेतु टीम बनायी जाये। पूर्व में भी जो सी0एच0ओ0 विभिन्न निरीक्षणों में अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। सी0एच0ओ0 द्वारा की जा रही ओपीडी में सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
जिला महिला चिकित्सालय सीतापुर का एन0क्यू0ए0एस0 सर्टिकिफेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों डा0 अनूप श्रीवास्तव (ए0सी0एम0ओ0), डा0 सुनीता कश्यप (सी0एम0एस0), सुजीत वर्मा (डी0पी0एम0), उपेन्द्र सिंह यादव, डा0 शिवली एवं डा0 ओइंड्रिला दत्ता को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्राओं अंशिका मिश्र, अनुपमा, अंशिका वर्मा, शिवानी वर्मा, नैनसी एवं अंशु शुक्ला को टेबलेट भी वितरित किए। नैमिषारण्य के प्रभारी चिकित्साधिकारी के बैठक में अनुपस्थित होने पर अगली डीएचएस बैठक तक वेतन रोके जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जन्म प्रमाण पत्र जारी होने में खराब प्रगति पर लहरपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीपीएम एवं सम्बंधित डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन प्रदर्शन में सुधार होने तक रोके जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियन्ता के बैठक में अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि सभी संस्थागत प्रसवों के सापेक्ष जन्म प्रमाण पत्र समय से अवश्य जारी किया जाय। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों का जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
रोगी कल्याण समिति के मद में शेष धनराशि का नियमानुसार व्यय किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि संचालित निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराते हुए हस्तांतरित कराया जाय। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक जांच कराए जाने एवं चिन्हित मरीजों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टी0बी0 मरीजों का एक्सरे किया जाये तथा लक्ष्य के अनुरूप स्क्रीनिंग की जाये। डी0बी0टी0 के माध्यम से राशि समय से अंतरित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि सभी सत्रों का नियमित रूप से आयोजन एवं सुपरवीजन सुनिश्चित किया जाये। टीकाकरण सत्र आयोजन से पूर्व जागरूकता अभियान भी चलाया जाये। फैमिली प्लानिंग में निर्धारित समय से लक्ष्य पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी वीएचएनडी सत्रों में आंगनबाड़ी, आशा एवं ए0एन0एम0 निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ उपस्थित हो। एफआरयू की क्रियाशीलता की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप एफआरयू संचालित कराए जाय। एन0क्यू0ए0एस0 के अंतर्गत एफ0आर0यू0 के प्रमाणीकरण कराए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अग्निशमन के सम्बन्ध में मानकों के अनुसार प्रबंध सुनिश्चित किए जाय। आरबीएसके के अंतर्गत पहला एवं तंबौर की खराब प्रगति पहला एवं तंबौर के आरबीएसके प्रभारी का जवाब तलब किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। नेत्र ज्योति अभियान में सुधार हेतु निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने खराब प्रगति हेतु सम्बन्धित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, सहित सभी एम0ओ0आई0सी0, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।