भास्कर ब्यूरो।
रिपोर्टर ज्ञानेंद्र यादव
मेरापुर/फर्रुखाबाद। सबस्टेशन साहबगज के गांव गनेशपुर मे ओमकार ने नलकूप का कनेक्शन कराया।कनेक्शन धारक को ट्रांसफार्मर नलकूप के निकट रखवाकर सप्लाई चालूकरवा दी। बिजली बिभाग की सह से नलकूप कनेक्शन धारक ने ट्रांसफार्मर नलकूप से 300मी पहले पोल लगाकर रख दिया।उसी गाव निवासी कैलाश चन्द्र ने ट्रांसफार्मर की जगह बदलने का विरोध शुरू कर दिया।कैलाश चन्द्र ने पूर्व कनेक्शन धारक के पास नलकूप की बोरिंग करवाई है।बिजली विभाग मे कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया।विभाग ने ओमकार के नलकूप से कनेक्शन की सर्वे करवा ली।जिसके बाद पूर्व कनेक्शन धारक ने विभाग की सह से ट्रांसफार्मर उतारकर 300मी पहले रख दिया।वहा से एल टी थ्री फेस लाइन चालू कर दी।जिसकी शिकायत कैलाशचन्द्र ने आलाधिकारियो से की।ट्रांसफार्मर का स्थान परिवर्तन होने से कैलाशचन्द्र के नलकूप के सर्वे की दूरी दोगुनी हो गई। कैलाश चन्द्र ने कई बार शिकायत की।साहबगज के जेई दीपक कुमार ने बताया कनेक्शन धारक ने स्वय बिना सिट डाउन लिए जंफर काटकर ट्रांसफार्मर का स्थान बदल दिया है।जिसे पुनः अपने स्थान पर रखवा दिया जायेगा।नलकूप कनेक्शन धारक ने बताया ट्रांसफार्मर हटाकर पीछे रखने के लिए जेई से बात हो गई थी।उन्होंने कहा ऊपर से फोन आया है।ट्रांसफार्मर उतारकर वही रख वा दो।एसडीओ मनीष वर्मा ने बताया मुझे इस प्रकरण की जानकारी नही है जेई से बात करते है क्या मामला है।बिजली विभाग के जेई की मनमानी से हुआ ट्रांसफार्मर का स्थान परिवर्तन एक माह बाद पुनः यथास्थान रखवाया।
जेई की मनमानी से ट्रांसफार्मर का स्थान परिवर्तन कनेक्शन धारक से वसूली मोटी रकम
53