ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से 8 वर्षीय युवक घायल
सूरतगंज बाराबंकी।मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार सड़क हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से 8 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया! सूरतगंज क्षेत्र के जगजीवनपुर निवासी जगजीवन का पुत्र( 8) वर्षीय अखिलेश गांव में ही अपनी मौसी के वहां से पैदल अपने घर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने अखिलेश को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि अखिलेश सड़क पर गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई। वाहन चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजन घायल अखिलेश को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज ले गए। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने हालात को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया! सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई!वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है