भास्कर न्यूज
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
रामनगर बाराबंकी lआप सभी लोग वादकारियो को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने का काम करें। उक्त बातें मुख्य अतिथि न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय रामनगर रोहित शाही ने रामकुमार सोनी व महामंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा के संचालन तथा वरिष्ठ अधिवक्ता राम मोहन शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित नवनिर्वाचित तहसील बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में कही। श्री शाही ने कहा की बार व बेंच में बेहतर तालमेल की बहुत ही जरूरी है। यदि कोई समस्या है तो उसका मिल बैठकर समाधान करे जिससे पेशे में निखार आये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए हर स्तर से सहयोग करने को कहा। पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने कहा कि देश के राष्ट्रपति से लेकर तमाम महत्वपूर्ण पदों पर अधिवक्ता आसीन रहा हैयह बहुत ही गरिमामय पेशा है पीड़ित व्यक्ति की हर संभव मदद करें तभी आप सभी लोग आगे बढ़ पाएंगे। अधिवक्ता होने के नाते मै अधिवक्ताओं की हर लड़ाई लड़ने में कोई कसर नहीं रखूंगा। उप जिलाधिकारी पवन कुमार ने नवनिर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हर स्तर से सहयोग करने की बात कही। इसके अलावा समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित महामंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी महामंत्री रितेश मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक सुनीत अवस्थी मदन लाल यादव तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी पूर्व महामंत्री सुरेश शास्त्री ने भी नवनिर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अधिवक्ता हितों के लिए हर स्तर से लड़ाई लड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई पूरे जनपद तथा हाल ही में तहसील रामनगर में अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे की हर स्तर से लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि न्यायाधिकारी रोहित शाही ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद निगम महामंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव राघवेंद्र प्रताप सिंह मुकेश शुक्ला संयुक्त मंत्री अमित कुमार त्रिवेदी गौरव प्रशांत शुक्ला संदीप कुमार दीक्षित कोषाध्यक्ष उत्तम सिंह सदस्य कार्यकारिणी उमेश चंद्र वर्मा सुनील कुमार दीपक कुमार श्रीवास्तव विनय कुमार सिंह विनोद कुमार यादव ओम कुमार लवकेश कुमार शुक्ला को पद एवं कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई।