नगर पालिका द्वारा मकान नक्शा पास करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगा पीडित ने की राज्य मंत्री से शिकायत
भास्कर न्यूज एजेंसी –
सिटी रिपोर्टर – दानिश खान
कायमगंज / फर्रूखाबाद
नगर पालिका परिषद कायमगंज की व्यवस्था वेलगाम होने का मामला उस समय सामने आया । जब पीडित ने बगैर रिश्वत लिए मकान का नक्शा पास ना करने की शिकायत राज्य मंत्री से की, किन्तु फिर भी आरोप लगाने वाले पीड़ित नगरवासी को फिलहाल कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दी , यदि यह कहा जाए कि शिकायत का भी कोई असर नहीं हुआ तो अतिश्योक्ति नहीं होगी ।
नगर के मोहल्ला कुकीखेल निवासी अमरजेब खां पुत्र शफीक जमा खां ने नगर विकास राज्य मंत्री को 26 मार्च 2025 को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका एक पैतृक प्लाट नगर के मोहल्ला नईबस्ती में है जिसमें उसने निर्माण कार्य कराने के लिए नक्शा पास कराने के लिए छः माह पूर्व आवेदन किया था। जिसके सभी आवश्यक दस्तावेज भी पूर्ण कर लगाए थे। लेकिन फाइल आगे नहीं बढ़ाई गई। अमरजेब ने आरोप लगाया कि जब राजस्वकर्मी अंशुमान शुक्ला व अधिशाषी अधिकारी लव कुमार मिश्रा से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि बिना एक लाख रूपए दिए नक्शा फाइल पास नहीं होगी। चाहे कितने भी चक्कर काट लो। फरियादी ने दोनों अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कार्यवाही की मांग की है। इसके बाद तथा कुछ अन्य मामलों में परेशान हो रहे लोगो का कहना है कि बढ़ते भ्रष्टाचार के रोग से अब तो यहां की नगर पालिका की व्यवस्था ही वेलगाम होती जा रही है ।
नगर पालिका द्वारा मकान नक्शा पास करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगा पीडित ने की राज्य मंत्री से शिकायत
10