भास्कर न्यूज़
मनीष कुमार की खास रिपोर्ट
सूरतगंज-बाराबंकी। सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र प्राथमिक विद्यालय करनपुर में आज परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधान अध्यापकों की मासिक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिस में बी ۔ आर ۔ सी – सटाफ में एम ۔ आई – एस प्रदीप वर्मा , जय राज सिंह , ओमकार वर्मा , ए आर पी भूपेंद्र सिंह , संजय सिंह स्पेशल एजुकेटर शिवम वर्मा , शुभम श्रीवास्तव , मुजाहिद हुसैन आदि के अलावा प्रत्मिक ब्लॉक के समस्त परिषदीय विद्यालयों के हेड मास्टर , इंचार्ज टीचर्स उपस्थित रहे !
इस अवसर पर नवीन नामांकन वाले छात्रों को प्रेरणा पोर्टल पर प्रतिदिन अद्यतन करने , नवीन प्रवेश में बढ़ोतरी , आदि के दिशा निर्देश दिए गए साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा वर्ष 2024-25 में जिन स्कूलों के डी बी टी व यू – डायस में दर्ज छात्र संख्या में भिन्नता पर नाराज़गी जताते हुए इस की शीघ्र समाप्ति के उपरांत स्पस्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक के समापन उपरान्त उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सूरतगंज ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपस्थिति समस्त शिक्षकों द्वारा पहलगाम के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई और आतंकवाद के विरुद्ध कैंडिल जलाकर आतंकवाद मुर्दाबाद , पकिस्तान मुर्दाबाद के ज़ोरदार नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।