ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
सिद्धार्थ बाराबंकी lआज दिनांक 27/4/2025 को विकास खंड सिद्धौर के ग्राम पंचायत कुतुबापुर में दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जंग बहादुर पटेल , काशीराम ग्राम प्रधान कुतुबापुर , प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य सिद्धौर द्वितीय से अमित चौधरी , प्रतयाशी जिला पंचायत सदस्य सिद्धौर द्वितीय से चंदन कुमार वर्मा , सुनील कुमार ग्राम प्रधान मोहब्बतपुर, पूर्व प्रधान जीबोध कुतुबापुर, पूर्व प्रधान संतोष वर्मा कुतुबापुर, कोटेदार कुतुबापुर अजय सिंह, बूथ अध्यक्ष बीजेपी कुतुबापुर जगन्नाथ सिंह , अजय कश्यप , पंचायत मित्र पुनीत कुमार यादव , मौजूद रहें कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में सत्येंद्र कुमार एस डी वर्मा जी ने मौजूद रहें। 1600 सौ मीटर दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरभ वर्मा, निहाल सिंह द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान ललित कुमार ने बाजी मारी 400 सौ मीटर दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओंकार, द्वितीय स्थान मनीष यादव (जितेंद्र यादव) तृतीय स्थान सौरभ वर्मा ने बाजी मारी। सभी विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। दौड आयोजनकर्ता रवि सिंह, आकाश कश्यप, मनीष यादव, रामसिंह, राम, श्याम , जीतू के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। श्री वर्मा ने कहा कि खेल से बच्चों में शरीर के साथ साथ मानसिक सामाजिक एवं शैक्षिक विकास होता है।