Home उत्तर प्रदेश टेलीग्राम ऐप पर साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक

टेलीग्राम ऐप पर साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक

by admin
0 comment

भास्कर न्यूज

ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट

टेलीग्राम ऐप पर साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, बाराबंकी साइबर थाना ने तत्परता दिखाते हुए वापस कराई 19,299 रुपये की राशि

बाराबंकी। जिले के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक युवक को टेलीग्राम एप पर पैसे दुगुना करने के झांसे में फंसाकर ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित युवक के खाते से 19,299 रुपये निकाल लिए गए। जैसे ही मामला साइबर क्राइम थाना बाराबंकी के संज्ञान में आया, पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए खाते को होल्ड कराया और पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस दिलाई। पुलिस की इस फुर्ती और सजगता की चारों ओर सराहना हो रही है।

एपीके फाइल के जरिए हुई ठगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी सिविल लाइन, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी को टेलीग्राम एप पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पैसे दुगुना करने का प्रलोभन दिया। झांसे में आकर जब सूरज ने बात आगे बढ़ाई, तो उसे व्हाट्सएप पर एक APK फाइल भेजी गई। जैसे ही उसने फाइल को डाउनलोड किया, उसके बैंक खाते से ₹19,299 की राशि कट गई।

घबराए पीड़ित ने तत्क्षण साइबर क्राइम थाना, बाराबंकी में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में साइबर थाना सक्रिय हुआ और तत्काल संबंधित बैंक व मर्चेंट से संपर्क कर उक्त खाते को होल्ड कराया गया। जल्द कार्रवाई का नतीजा यह हुआ कि कुछ ही घंटों के भीतर संपूर्ण ₹19,299 की राशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई।

साइबर टीम की सजगता लाई रंग

इस मामले में साइबर क्राइम थाना बाराबंकी की टीम ने बेहतरीन सामूहिक कार्य करते हुए ठगी गई राशि को सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की। टीम में शामिल रहे: विनय प्रकाश राय, संजीव कुमार यादव, इफ़लाक़ अहमद ख़ान, नीरज यादव, राजन यादव, अभिषेक चपराणा, सुधाकर सिंह भदौरिया, पंकज सिंह, अंकुश चौधरी।

जनता को दी चेतावनी

साइबर थाना बाराबंकी द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी लालच भरे संदेश, लिंक या अनजान एप को न खोलें। पैसे दुगुना करने जैसी स्कीमों से सतर्क रहें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 या निकटतम थाना पर सूचना दें।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology