Home उत्तर प्रदेश जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन

जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन

by admin
0 comment

भास्कर न्यूज

ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट

बाराबंकी जिलाधिकारी बाराबंकी श्री शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना टिकैतनगर व दरियाबाद में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

*थाना टिकैतनगर में जनसुनवाई के दौरान 10 शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर ही 04 प्रार्थना पत्रों* व *थाना दरियाबाद पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।* शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया।
इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों में प्राप्त कुल 191 प्रार्थना पत्रों में से कुल 80 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology