फर्रुखाबाद भास्कर संवाददाता
आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत फर्रुखाबाद में जिला कार्यालय पर किसानों के मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी की 14 वीं पुण्यतिथि हवन एवं वृक्षारोपण कर प्रसाद वितरण कर मनाई इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत बचपन से ही जुझारू और संघर्षील थे वह किसानों के लिए सरकारों से तक लड़ जाते थे कानपुर बुंदेलखंड जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत वह शख्सियत थे जिनके आगे प्रदेश और केंद्र की सरकारें झुकती थी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत एक महान विभूति थे वह बाल्यावस्था में 8 वर्ष की उम्र में ही बालियान खाप के अध्यक्ष बने थे तब से लेकर जीवन भर उन्होंने संघर्ष ही संघर्ष किया उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जल- जंगल- जमीन और पर्यावरण को बचाने की बात कही और उन्होंने कहा कि आज हमारा यह सौभाग्य है कि हमें उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और ऐसी महान विभूति को मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं
और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करूंगा आगे उन्होंने बताया कि ग्राम बहोरा की चकबंदी में जो अनियमिताएं हैं उनकी जांच कराई जाए एवं ग्राम पृथ्वी सिनोडा और बराकेशव की चकबंदी को निरस्त किया जाये तथा तत्काल प्रभाव से किसानों को 6 (क) उपलब्ध कराया जाए नहीं तो अगली तारीख तय करके डीएम प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जाएगा |
इस अवसर पर छविनाथ शाक्य ,कृष्ण गोपाल मिश्रा, बृजेश गंगवार, गोपी शाक्य,अभय यादव,सुशील दीक्षित बाबा जी,अनीस सिंह (सोनू),संजय यादव,प्रदीप यादव, सतीश कठेरिया,बबलू खटीक, पवन जोशी,राजेश सिंह,सुग्रीव सिंह पाल,गिरीश यादव दीपांकर शाक्य,प्रदीप कुशवाह,राजेश गंगवार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे |