– लोकतंत्र सेनानी के आवास पर अंतिम दर्शन करने पहुंचे बडी संख्या में ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रध्दांजलि
– पावन गंगा के तट अटैना घाट कंपिल पर उनके बेटे ने दी चिता को मुखाग्नि
भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
देश में घोषित आपात काल के समय आपात काल को जनतंत्र व्यवस्था के विपरीत बता बहुत से लोगों ने मुखर विरोध किया था । तUत्कालीन सरकार ने इस विरोध को अवैध मानते हुए ऐसे सभी लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था । उसी आदेश पर इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । आपात काल समाप्त होने पर वे वाहर आ सके थे । राजनैतिक परिस्थितियां बदली और जब उत्तर प्रदेश के सपा संस्थापक मुलायमसिंह यादव मुख्य मंत्री बने तब नेताजी ने विधान सभा से अधिनियम पारित करा – कर आपत काल के जेल यात्रियों को लोकतंत्र सेनानी घोषित किया। इतना ही नहीं पूर्व मुख्य मंत्री श्री यादव ने इन लोकतंत्र सेनानियों को प्रतिमाह सम्मान राशि के साथ रोडवेज बसों में यात्रा हेतु सीट आरक्षण सहित कई अन्य सुविधाएँ दे सम्मानित किया ।
* दिवंगत लोकतंत्र सेनानी सोनेलाल कश्यप का परिचय*
कायमगंज : –
लोकतंत्र सेनानी 87 बर्षीय सोनेलाल कश्यप कंपिल थाना क्षेत्र के त्यौरखास गांव के निवासी दुलारे लाल कश्यप के बेटे थे । उन्होंने अपने अन्य कुछ साथियों के साथ आपात काल में जेल यात्रा की थी। वृद्धावस्था एवं लम्बी बीमारी से संघर्ष करते हुए उन्होंने आज शनिवार को अपने पैतृक आवास गांव त्यौर खास में ही अंतिम सांसें ले दुनियां को अलविदा कह दिया । उनके निधन का समाचार सुनकर गांव तथा पडोसी ग्रामों के काफी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गए ।
इनसेट : –
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस
कायमगंज :-
लोकतंत्र सेनानी श्री कश्यप के निधन की सूचना पर नायब तहसीलदार सृजन कुमार व पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे के प्रतिनिधि भाजपा नेता अरूण दुबे, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीत अग्निहोत्री,ग्राम प्रधान आदित्य कुमार यादव, लोकतंत्र सेनानी राधेश्याम राजपूत व राम सिंह कश्यप , महेन्द्रसिंह यादव, जोगराज सिंह उर्फ पप्पू यादव सहित भारी संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासी ग्रामीणों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र एवं पुष्प अर्पित कर भाव भीनी श्रदांजलि दी ।
इनसैट : –
गंगा तट पर बेटे ने दी मुखाग्नि
कायमगंज : –
लोकतंत्र सेनानी सोने लाल कश्यप की शव यात्रा कंपिल के पावन गंगा तट अटैना घाट पर पहुंची । जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुलिस टीम ने शस्त्र उल्टे कर उन्हें शस्त्र सलामी दी । इसके बाद उनके बेटे गोविन्द ने मान्य परंपरानुसार पिता की चिता को मुखाग्नि दी । जीवन की अंतिम सांस ले दुनियां को अलविदा कह स्वर्गीय लोकतंत्र सेनानी सोनेनलाल अपने पीछे भरापुरा परिवार पत्नी द्रोपा देवी, व बेटे लालाराम, रामरतन, गोविन्द, गोपाल एवं बेटी राधा को गमगीन हालत में छोड़कर हमेशा के लिए चिर निद्रा में लीन हो गए ।
शस्त्र सलामी दे राजकीय सम्मान के साथ दी गई लोकतंत्र सेनानी को अंतिम विदाई
27