06 May 2024
इस साल वैशाख मास की अमावस्या तिथियों की घट-बढ़ की वजह से दो दिन रहेगी। ये तिथि 7 मई की सुबह 10.45 बजे से शुरू होगी और 8 की सुबह 8.45 तक रहेगी। इस अमावस सतुवाई अमावस्या कहा जाता है। अभी गर्मी का समय है, इसलिए अमावस्या पर जल का दान जरूर करें। जानिए अमावस्या पर कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं…
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, वैशाख अमावस्या पर जरूरतमंद लोगों को जूते-चप्पल और छाते का दान भी करें। शास्त्रों में अमावस्या को भी पर्व की तरह बताया गया है। इस पर्व की शुरुआत सूर्य को अर्घ्य देकर करनी चाहिए।