जाम में फसी एंबुलेंस में ही दर्द से परेशान हो रही प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
भास्कर न्यूज : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
तहसील रोड पर मस्जिद चौराहा से सीएचसी तक वैसे तो आए दिन जाम लगना आम बात हो चुकी है । यहां जाम का मुख्य कारण इस व्यस्त मार्ग पर सड़क के दोनों ओर फुटपाथ नाली से आगे तक का अतिक्रमण ही है । किन्तु जाम के कारण अस्पताल आने वाले गंभीर रूप से वीमार मरीजों को भारी परेशानी होती है । उन्हें उपचार जहां जल्द से जल्द मिलना चाहिए वहीं जाम की वजह से मरीज एंबुलेंस में ही तड़पता रहता है । ऐशा ही मामला आज फिर एक बार सामने आया । उसके अनुसार शमशाबाद क्षेत्र के गांव नीवलपुर निवासी प्रसव पीड़ा से पीड़ित अपनी पत्नी विमला देवी को प्रसव के लिए कायमगंज सरकारी अस्पताल ला रहे थे । जब एंबुलेंस तहसील पुलिया पुल गालिव पर पहुंची । जहां से आगे बढ़ने का रास्ता भीषण रूप से लगे जाम के कारण पूरी तरह बंद था । गाडी जाम में फस गई । उधर प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसूता की हालत विगडने लगी । लगभग पौन घंटे तक एंबुलेंस जाम में फसी रही और प्रसूता परेशान हो रही थी । ऐशे में एंबुलेंस के एएमटी तथा चालक ने प्रसूता के साथ आ रहे सभी को तस्सली बंधाते हुए । साथ आई महिलाओं के सहयोग से प्रसव करा दिया । तब जाकर प्रसूता की हालत में सुधार आया । इसके बाद जाम खुलते ही नवजात शिशु तथा प्रसूता ( जच्चा -बच्चा ) दोनों को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया । फिलहाल पुत्र के रूप में तीसरी संतान को जन्म देने वाली प्रसूता तथा उसका नवजात शिशु दोनों की स्थिति सामान्य तौर पर सही बताई जा रही है ।
जाम में फसी एंबुलेंस में ही दर्द से परेशान हो रही प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म
31