उखरा मकान ध्वस्तीकरण मामले में लगभग एक दर्जन ग्रामीणों का किया पुलिस ने चालान
– इन सभी पर हल्का लेखपाल को मारने पीटने का आरोप लगा लेखपाल संघ कर रहा था गिरफ्तारी की मांग
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
फर्रुखाबाद : -3 अक्टूबर
थाना क्षेत्र नवाबगंज के गांव उखरा में अवैध निर्माण घोषित कर प्रशासन द्वारा लगभग 20 मकानों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया था । बताया जा रहा है कि यह सभी आवास बंजर भूमि पर बनाए गए थे । यह भूमि सरकारी कार्य के लिए अधिग्रहित कर ली गई थी । इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि सभी अवैध निर्माण करने वालों को पहले ही सूचना दे दी गई थी । किंतु उन्होंने अवैध कब्जा नहीं छोड़ा । इसलिए इस अतिक्रमण को हटाना पड़ा । जिसके चलते मकानों का ध्वस्तीकरण किया गया था । यहां बंजर भूमि पर बने सभी मकानों को जब ध्वस्त किया जा रहा था, तो बताया जा रहा है कि मौके पर उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत पांडे – क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद अरुण कुमार -संबंधित थाने के थाना अध्यक्ष बलराज भाटी पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौजूद थे । लेकिन कड़ी मेहनत और पसीने की कमाई लगाकर भले ही किसी स्थिति में यहां मकान निर्माण किया हो अपने मकान गिरते देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था । उन्होंने हल्का लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह तथा सौरभ पांडे पर गलत पैमाइश करने का आरोप लगा कर हमला कर दिया था ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों ने लेखपालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था । घटना के बाद लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह ने तकरीबन 30 ज्ञात तथा कुछ अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी थी । तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । किंतु लेखपाल संघ का आरोप था कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है और ना ही कोई विधिक कार्यवाही की जा रही है । आरोप लगाते हुए इस घटना को लेकर लेखपाल संघ ने नवाबगंज से लेकर जिला मुख्यालय फतेहगढ़ तक विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । जिसे देखते हुए काफी प्रशासनिक विचार मंथन के बाद थानाध्यक्ष नवाबगंज बलराज भाटी, एसएस आई राम सिंह ,दरोगा इंद्रजीत सिंह ‘ बवना पुलिस चौकी इंचार्ज योगेश कुमार , गिरीश कुमार , हेमंत कुमार पुलिस बल ने दविश देकर गांव उखरा निवासी आरोपी पूर्व प्रधान राजीव उर्फ राजेश यादव उनके बेटे राहुल उर्फ आयुष – संजेश कुमार – सुबोध उर्फ आशीष – अंकुल – ब्रह्मकिशोर – आशीष केशराम – रामरईस – नन्हे उर्फ अनुज – हाकिमसिंह – रत्नेश और रजनेश आदि को हिरासत में लेकर औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत चालान कर दिया ।
उखरा मकान ध्वस्तीकरण मामले में लगभग एक दर्जन ग्रामीणों का किया पुलिस ने चालान
22
previous post