इंडियन रिफार्मर्स ऑर्गनाइजेशन ने गांव उखरा में आवास हीन हुए परिवारों को दिया छत मुहैया कराने का भरोसा
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
फर्रुखाबाद : -4 अक्टूबर024
जनपद फर्रुखाबाद के थाना नबावगंज क्षेत्र के गांव उखरा में प्रशासन द्वारा बंजर जमीन पर मकान बनाकर पिछले कई सालों से रह रहे लगभग20 परिवारों के मकान बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिए गए । यह प्रकरण उत्तर प्रदेश सहित अन्य कुछ अन्य प्रदेशों में चर्चा का विषय बन गया । कई नेता भी वहां पहुंचे जिन्होंने मकान गिराने की प्रशासनिक कार्यवाही को सरकार की तानाशाही बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन तक बताया । इसी बीच लेखपाल द्वारा कराई गई एफआईआर में नामजद पूर्व प्रधान सहित करीब एक दर्जन लोगों का चालान भी किया गया । इस मामले की सूचना मिलने पर इंडियन रिफार्मर्स आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने गांव पहुंचकर बेघर हुए परिवारों से मिलकर पूरी सहानुभूति के साथ जानकारी ली। गांव में भय का वातावरण जैसा नजारा देखने को मिला । किन्तु उन्हें अपने घरो में मौजूद मिलीं सुदामा पत्नी प्रमोद कुमार, संगीता पत्नी उदयवीर, विट्टन देवी पत्नी रामप्रकाश, ऊषा पत्नी रामकुमार, प्रवीना पुत्री अनिल कुमार से बात कर पता लगाने का प्रयास किया । महिलाओं ने उन्हें बताया कि बिना कोई नोटिस या पूर्व सूचना दिए ही मकानों को गिरा दिया गया उन्होंने की गई कार्रवाई को गलत बताकर बेघर हुए लोगों को धैर्य बंधाया । साथ ही सभी बेघरों को सर्दी से पहले ही घर बनाकर छत मुहैया कराने का आश्वासन दिया । साथ ही पुलिस कार्यवाही की बात सुनकर श्रीयादव ने थानाध्यक्ष बलराज भाटी से संपर्क कर स्पष्ट कहा कि कार्यवाही के नाम पर महिलाओं को परेशान ना किया जाए । इस बीच आर्गनाइजेशन प्रमुख के साथ सपा नगर अध्यक्ष अश्वनी यादव, राहुल यादव, मित्रसेन यादव, रवी यादव आदि अन्य लोग काफी संख्या में रहे।
इंडियन रिफार्मर्स ऑर्गनाइजेशन ने गांव उखरा में आवास हीन हुए परिवारों को दिया छत मुहैया कराने का भरोसा
19