जेसी द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा तथा श्रवण यंत्र कराए उपलब्ध
कायमगंज /फर्रुखाबाद5 अक्टूबर
जेसी द्वारा आयोजित चिकित्सा कैंप में लगभग 250 – से – 300 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया । यह परीक्षण E N T विशेषज्ञों द्वारा करके सभी को पांच दिन तक सेवन करने के लिए निशुल्क दवा दी गई । इसी के साथ ज्यादा आवश्यकता वाले लोगों में से 47 मरीजों को मुफ्त श्रवण यंत्र दिए गए । शेष26 प्रभावित लोगों को विजयादशमी के बाद बुलाकर कान की मशीन दी जायेंगी । शिविर का उद्घाटन प्रांशु दत्त ने किया । जबकि कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा प्रदान किया गया । सहयोग कर्ताओं तथा कार्य संपादन में विशेष रुचि लेने वाले सभी लोगों का शिविर आयोजक के ताऊ लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया । वहीं इस मानवता के कार्य को अपना आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन देने वाले एवं सहयोग कर्ता लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मनोज कौशल ,अभिषेक अग्रवाल , सुधाकर दुबे, संजय बंसल, संजय अग्रवाल, डॉक्टर अक्षत रस्तोगी ,अनुभव रस्तोगी ,अभिषेक महेश्वरी, प्रियंका अग्रवाल, विशाल गुप्ता, राजन गुप्ता, अनूप अग्रवाल , राघवेंद्र रस्तोगी इन सभी जेसी का आयोजक जेसी प्रतीक अग्रवाल नेआभार व्यक्त किया ।
जेसी द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा तथा श्रवण यंत्र कराए उपलब्ध
23