Home उत्तर प्रदेश निस्तारण की उम्मीद से समाधान दिवस में आए 207 फरियादी . मौके पर23 समस्याओं का हो सका निस्तारण

निस्तारण की उम्मीद से समाधान दिवस में आए 207 फरियादी . मौके पर23 समस्याओं का हो सका निस्तारण

by admin
0 comment

निस्तारण की उम्मीद से समाधान दिवस में आए 207 फरियादी
. मौके पर23 समस्याओं का हो सका निस्तारण
– अधिकांश समस्याएं भूमि व चकमार्गों पर किए गए अवैध कब्जो से संबंधित आई
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
भास्कर न्यूज : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
आज शनिवार को कायमगंज तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ । अपनी समस्याओं के निस्तारण की उम्मीद लेकर उनके सामने 207 फरियादी पहुंचे । इन फरियादियों में से 23 समस्याओं का मौके पर ही एडीएम ने समाधान करा दिया । शेष 184 आवेदन पत्र संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से स्थलीय जांच के बाद निस्तारण करने का निर्देश दे सौंप दिए । समाधान दिवस में आए ग्राम रूटौल के देव सिंह ने चक मार्ग को अवैध कब्जा से मुक्त कराने – ग्राम भगौतीपुर के रामवीर ने नान जेड ए जमीन पर भू माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाने -ग्राम भीमनगर सिकंदरपुर तिहैया की राम बेटी पत्नी जदुनाथ सिंह ने भी अपनी भूमि पर हुए कब्जे को पुलिस की सहायता से कब्जा मुक्त कराने, नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी मौजीलाल ने भी अवैध कब्जेदार पर भू माफिया अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई किए जाने, ग्राम भगौतीपुर के लगभग एक दर्जन लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर अपने ही गांव में स्थित कैलाश के जर्जर भवन से किसी भी समय जनहाँनि होने की स्थिति स्पष्ट करते हुए इस जर्जर भवन को तत्काल गिराए जाने की मांग की – नगर के मोहल्ला बजरिया वृंदावन निवासी अतहर मंसूरी ने अपने विद्युत मीटर से बिल रीडिंग सही न निकलने की शिकायत करते हुए विद्युत मीटर बदलवाने की मांग की – कपिल क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर निवासी ऋषि पाल ने पट्टे वाली जमीन की पैमाइस -इसी गांव की महिला सिया देवी ने भी पट्टे वाली जमीन की पैमाइस – वहीं रिटायर्ड वायु सैनिक खुशीराम यादव ने नटवारा स्थित प्राचीन शिव मंदिर तक के चक मार्ग की मरम्मत कराने – जबकि शिवम वाथम निवासी ग्राम हथौडा ने प्रधान पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करवाने की शिकायत सांसद के द्वारा एसडीएम के नाम संवोधित कवर लेटर के साथ की – मोहल्ला नुनहाई के अशोक कुमार गुप्ता ने बीच सड़क मार्ग पर लगाए गए विजली पोल से खतरा बता खंभा हटाने – झब्बूपुर निवासी प्रतापसिंह गंगवार ने विद्युत विभाग द्वारा मनमाने ढंग से बिजली बिल भेजने – गांव हमीरपुर खास की शम्मोनाज पत्नी स्व० शाहिद ने पहले से मिल रही, किन्तु अकारण बंद कर दी गई विधवा पेंसन दिलाए जाने की मांग कर – सभी फरियादियों ने समस्या निस्तारण की उम्मीद से समाधान दिवस में लिखित आवेदन सौंपे ।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology