अधिकारियों से फोन पर प्रतिउत्तर में अभद्रता करने वाले पंचायत सहायक को एडीएम ने दिया निलंबित करने का आदेश
-क्रॉप सर्वे में लगे सहायक को मोबाइल लोकेशन से पुलिस पूछताछ के लिए एडीएम के सामने लेकर आई
– स्पष्टीकरण के बाद कडी फटकार तथा अंतिम चेतावनी दे दिया सुधरने का मौका
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद5 अक्टूबर024
तहसील सभागार में एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति जनसमस्याएं सुन रहे थे । उसी समय ब्लाक कायमगंज के गांव रानीपुर गौर में क्रॉप सर्वे कर रहे पंचायत सहायक प्रीतेन्द्र से ज्वांइट वीडियो मनीराम शाक्य ने फोन कर कार्य प्रगति की जानकारी देने के लिए कहा – इस पर सहायक ने उनसे अनुशासन हीनता करते हुए तल्ख लहजे में जबाव दिया । सही उत्तर ना मिलने पर श्रीशाक्य ने वीडियो उपेन्द्रकुमार को अवगत कराया । किन्तु पंचायत सहायक ने वीडियो को भी उसी तरह की भाषा का प्रयोग कर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया । शायद कॉप सर्वे की जानकारी अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर ली जा रही थी । उनके पूछने पर संयुक्त वीडियो व वीडियो ने संक्षेप में सहायक की तल्खी भरी टिप्पडी बताते हुए उसका फोन नं० दे दिया । दिए गए नम्बर पर फ़ोन कर एडीएम श्रीप्रजापति ने पंचायत सहायक से बात करने का प्रयास किया । किन्तु सहायक ने फिर एक बार उसी अंदाज में उत्तर दे एडीएम को भी हतप्रभ कर दिया । उसके उत्तर तथा अनुशासनहीनता को गंभीरता से ले एडीएम ने सहायक को निलंबित करने का मौखिक आदेश दे । लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कराने के लिए पुलिस को भेजा । पुलिस ने थोडी ही देर में पंचायत सहायक प्रीतेन्द्र को लाकर एडीएम के सामने खड़ा कर दिया । जहां बेहद परेशान दिखाई दे रहे सहायक को कडी फटकार के साथ चेतावनी देते हुए कहा कि तुम्हें अभी सस्पेंड कर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जा सकती है । यह सुनते ही रुँधे गले से उसने कहा कि साहब मैं बीमार चल रहा हूँ । तबियत ठीक नहीं है । ऊपर से क्रॉप सर्वे का कार्य गर्मी में करना पड़ रहा है । जिसकी वजह से मेरा दिमाग चकरा गया था । और मैं यह गलती कर बैठा किन्तु भविष्य में कभी ऐशा नहीं होगा । इस पर उसे कड़ी फटकार व कठोर चेतावनी दे सुधर जाने का अंतिम मौका दे अपर जिलाधिकारी ने निलंबन आदेश देने की कार्रवाई स्थगित कर दी ।
अधिकारियों से फोन पर प्रतिउत्तर में अभद्रता करने वाले पंचायत सहायक को एडीएम ने दिया निलंबित करने का आदेश
20