अश्लील हरकतें करने वाले के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित बच्ची के परिजनों ने कोतवाली गेट पर दिया धरना
– धरना प्रदर्शन के बाद होश में आई कोतवाली पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज – तब जाकर खत्म हुआ धरना प्रदर्शन
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
बीते दिन 25 अक्टूबर को नगर के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी राकेश अग्रवाल ने उसके घर के बाहर आवाज लगाकर उसकी 9 वर्षीय नाबालिक बेटी को बुला लिया । महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसकी नाबालिक बेटी से छेड़छाड़ करते हुए उसके नाजुक तथा गुप्तांगों को छुआ ।भयभीत बेटी ने घटना की जानकारी घर आकर दी । हम लोगों ने मामले की शिकायत लिखित रूप से कोतवाली पुलिस को देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी ।लेकिन पुलिस ने इतने गंभीर प्रकरण को भी हल्के में लेते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की । न्याय ना मिलने पर पीड़ित परिवार की महिलाएं अपने वार्ड की महिला सभासद के साथ हाथों में स्लोगन लिखी पट्टिकाएं लेकर कोतवाली गेट पर पहुंच गई । उनकी पट्टिकाओं पर लिखा था -मुझे न्याय दो – छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द कार्रवाई करो – नहीं मिला न्याय तो पूरा परिवार आत्म हत्या कर लेगा । महिलाओं का धरना प्रदर्शन कोतवाली गेट के सामने काफी देर तक जोरदार नारेबाजी के साथ जारी रहा । जिस समय महिलाएं न्याय के लिए गेट पर धरना प्रदर्शन कर रही थीं । उस समय इस व्यस्त मार्ग पर आने जाने बालों के वहां रुकने से काफी भीड़ जमा हो रही थी । महिलाओं के धरना प्रदर्शन की जानकारी पूरे नगर में तेजी से फैल गई । हर जगह पुलिस की निष्क्रियता पर सवालिया निशान लगाते हुए लोग आलोचना करने लगे । किसी तरह इस प्रकरण की जानकारी संभवत सक्षम अधिकारियों को हो गई । शायद उन्हीं के दबाव और निर्देश पर पीड़ित किशोरी की मां द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया । मुकदमा दर्ज होने के बाद जल्द गिरफ्तारी तथा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद महिलाओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया l
अश्लील हरकतें करने वाले के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित बच्ची के परिजनों ने कोतवाली गेट पर दिया धरना
24