भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद -29 अक्टूबर024
धनतेरस के त्योहार पर ग्राहकों की बढ़ती भीड़ की स्थिति को देखते हुए पहले से ही प्रशासन को आशंका थी कि जब सामान्य दिनों में नगर में जाम लगा रहता है – तो ऐसी स्थिति में आज जाम की स्थिति और भयानक हो सकती है । जाम लगाने में सबसे बड़ी भूमिका ई रिक्शा चलाने वालों की रहती है । इसलिए आज से लेकर दीपावली वाले दिन तक नगर के मुख्य मार्ग पर प्रशासन द्वारा नो एंट्री लगा दी गई है । मेन चौराहा – तहसील पुलिया – गंगा दरवाजा – पुरानी गल्ला मंडी चौराहा – मुख्य चौराहा जैसे नगर के प्रवेश वाले मार्गों पर पुलिस तथा होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए गए हैं । जो किसी भी बाहरी , यहां तक की ई रिक्शा को भी अंदर नहीं जाने दे रहे हैं । प्रशासन द्वारा इस तरह की गई व्यवस्था के कारण ही बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ बहुत अधिक है । दुकानदारों ने सड़क साइड की तरफ बेंच आदि रखकर बिक्री के लिए बस्तुएं सजा रखी हैं। जिसके कारण मुख्य मार्ग काफी सकरा हो गया है । ऐसी स्थिति में जहां ग्राहकों की भीड़ ज्यादा पहुंचती है – जैसे मुख्य चौराहा श्याम गेट बड़ी मस्जिद वाला चौराहा आदि स्थानों पर थोड़ी बहुत देर के लिए भयंकर जाम की स्थिति दिखाई तो देती है । लेकिन वाहनों के आवागमन पर रोक लगने के कारण जाम से फिर भी काफी राहत महसूस हो रही है ।
जाम न लगे – इस लिये प्रशासन ने लगाई नो एंट्री
20