भट्टा मजदूर परिवारों के साथ दीपावली मना बांटी खुशियां
– छुड़ाई आतिशवाजी खिलाईं मिठाईयां
भास्कर न्यूज : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
वास्तव में यदि देखा और मानवीय दृष्टिकोंण से भली भांति समझा जाए तो समाज में दो ही प्रकार के लोग हैं । इनमें एक बर्ग वह जो आर्थिक रूप से संपन्न है , वहीं दूसरा वह जो आर्थिक रूप से कमजोर है । यानिकि अमीर और गरीब – अमीरों से कोई शिकवा नहीं किन्तु इस तरह के लोगों में भी मानवता युक्त भावना वाले बे होते हैं । जो त्यौहारों या समय – समय पर गरीबों को भी सहायता पहुंचाकर उन्हें भी खुशी प्रदान करने का वास्तव में प्रयास करते हैं । फिर चाहे वे धन से अमीर हो या फिर दिल से परन्तु गरीबों को खुशी का मौका देने वाले ही मानवीय गुणों वाले कहे जा सकते हैं । पिछले काफी समय से नगर कायमगंज में हृदय से गरीबों की सहायता करने की चाहत से साहसी बालिका संस्था काम कर रही है । इसी संस्था के सदस्यों ने दिनांक 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को भट्टों पर रहने वाले मजदूरों के परिवार और बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया । विना किसी संकोच या भेदभाव से जब मजदूर परिवारों के साथ मिलकर खुशियां बांटी तो भट्टा मजदूर परिवारों के महिला – पुरुष तथा बच्चों सभी के चेहरे पर मुस्कान विखरी दिखाई दे रही थी । इस अवसर पर संस्था सदस्यों ने सभी को मिठाई, खील खिलौने बतासे, मोमबत्ती, आदि उपयोग में आने वाली वस्तुएं भी दीं । वहां सभी बच्चों के साथ मिलकर फुलझडियां चलाई पटाखे दागें खुशी के साथ यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा । इस अद्भुत तथा त्यौहार पर आयोजित खुशी भरे माहौल वाले कार्यक्रम अवसर पर नगर प्रचारक चन्द्रेश, शीलू पठान एवं संस्था की खुशब मिश्रा, शिल्की मिश्रा, प्रियंका, अंजू , निकेता, संजना’ गरिमा, कशिश चांदनी आदि मौजूद रहे ।