भास्कर न्यूज़ एजेंसी (बदायूं )
बदायूं का मिनीकुंभ मेला ककोड़ा अब थम चुका है। यहां श्रद्धालुओं की आमद तो बरकरार है लेकिन प्रवासी वापस नहीं लौट रहे है वजह यह है कि पूर्णिमा के अगले दिन परुवा की तिथि होती है और इस दिन मान्यता के मुताबिक गंगा किनारे से लौटा नहीं जाता है।इधर, पूर्णिमा की रात एसएसपी डॊ. ब्रजेश सिंह ने बदायूं व कासगंज पुलिस के साथ ककोड़ा मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान स्टीमर से जहां पानी की गहराई का आंकलन किया, वहीं घोड़े पर सवार होकर गश्त भी लगाई गई है।मेला ककोड़ा में तकरीबन पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं में पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाई गई है। तकरीबन तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां प्रवास कर रहे हैं। कोई अपना टैंट लगाकर परिवार के साथ है तो कोई अपने रेस्टोरेंट या दुकान में है। इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी अहम है। इस लिहाज से यहां पूरे बरेली में रेंज की पुलिस पहरेदारी बनी रही है। एसएसपी बदायूं ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा किया।