भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अलीगढ)
सासनीगेट थाना क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भवती और उसके अजन्मे बच्चे की हुई मौत उसकी बात जब परिवार के लोगों को पता चली तो उन्होंने इलाज में लापरवाही की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ भी की और कार्रवाई की मांग करने लगे।
अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और शुरू कर दिया जिसके बाद सासनीगेट पुलिस मौके पर वहा पहुंची और लोगों को शांत कराया। तब परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही की गई है और जब गर्भवती को प्रसव पीड़ा हुई तो उस समय महिला डॉक्टर मौजूद ही नहीं थी। नर्स ही गर्भवती को उपचार दे रही थी। जिसके कारण मौत हुई है।
परिवार के लोगों का कहना था कि वह लोग ऑपरेशन के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें नार्मल डिलीवरी का आश्वासन दिया गया था। जिसके बाद वह इंतजार कर रहे थे। 16 नवंबर की शाम को गर्भवती को जब प्रसव पीड़ा हुई तो उस समय अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं थी। नर्स ने ही उपचार किया और डॉक्टर 1 घंटे बाद आई। जिसके कारण गर्भवती और शिशु की मौत हो गई।