भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अयोध्या)
यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर उप चुनाव के बीच CM योगी अयोध्या पहुंचे। कहा- चंद मुट्ठी भर लोग, उनके पास बुद्धि, धन और भौतिक बल नहीं था। तब भी वह हम पर हमला करने में सफल हुए थे । हमारी मां-बहनों की इज्जत से खेलने में सफल हुए थे । हमें गुलाम बनाने में सफल हुए थे । अपमान को झेलने को हम मजबूर हो गए थे।
धर्म हमें सदमार्ग पर चलने के लिए कहता है। मगर समाज को सही दिशा में लेकर जाने की हमारी जिम्मेदारी है। इसीलिए मैं कहता हूं कि इतिहास की गलती रोकने के लिए हमको ही प्रयास करना होगा। पूरा समाज एक भाव और एक साथ लड़ाई लड़ता है, तब सफलता मिलती है।
देखिए… एक भाव की सरकार केंद्र और राज्य में आई तो जो 500 साल में नहीं हुआ, वह 2 साल में हो गया। कोई ताकत सनातन के सामने नहीं टिकेगी। अगर 500 साल पहले भी अगर ऐसी ही एकता का परिचय दिया गया तो उसी वक्त स्थितियां बदल गई होतीं आ। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सुग्रीव किला के राजगोपुरम गेट का उद्घाटन भी किया था।