भास्कर न्यूज़ एजेंसी(कानपुर)
मकबरा मोहल्ले के हजारों लोग मतदान नहीं कर पा रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस कर्मियों के वोटर्स का रास्ता रोकने का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर दिया है।इसके बाद चुनाव आयोग और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने संज्ञान लेते हुए ड्यूटी पर तैनात कल्याणपुर थाने के दरोगा को अरुण कुमार सिंह और दरोगा राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है इस मामले में सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह भी मौके पर पहुंच गई थीं और पुलिस कर्मियों से बैरिकेडिंग हटाने को लेकर जमकर झड़प हो गई है। इसके बाद भी पुलिस ने रास्ता नहीं खोला और उनका बस्ता मेन रोड पर नहीं लगने दिया।
फर्जी वोटिंग को लेकर BJP नेता धरने पर बैठे गए
कानपुर के चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मतदान केंद्र पर भाजपा नेता मनोज सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि फर्जी मतदान और धांधली की जा रही है। उनके बूथ एजेंट ने विरोध किया तो बाहर निकाल दिया गया है।