भास्कर न्यूज़ एजेंसी(औरैया)
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एआरटीओ सुधेश तिवारी द्वारा प्राइवेट कर्मियों की मदद से वाहन चेकिंग का वीडियो सामने आया है। जिसके चलते प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो में देखा गया कि एआरटीओ प्राइवेट गाड़ियों के साथ ओवरलोड ट्रकों और अन्य वाहनों की चेकिंग कर रहे है ।
मुख्यमंत्री के आदेशो पर अवहेलना की
मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सरकारी कार्यों में प्राइवेट कर्मियों को शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन इस घटना ने इन आदेशों की धज्जियां उड़ा दी हैं। वायरल वीडियो में देखा गया कि प्राइवेट गाड़ी (UP79AA0046 और UP32GW2266) का इस्तेमाल चेकिंग अभियान के लिए किया गया। एक ओवरलोड ट्रक के चालक ने जब एंट्री करके कोड बताया, तो उसे तेजी से निकल जाने को कहा।ट्रक चालक ने बताया कि वह सुनसान इलाके में खड़ी गाड़ियों को देखकर घबरा गया और उन्हें बदमाश समझकर गाड़ी तेज चलाने की कोशिश करी ।