भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अमेठी )
अमेठी कस्बे की ककवा रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने के लिए बुधवार को पहुंची रेलवे टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा की क्रॉसिंग चालू रखने की मांग की। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घंटों तक बहस और नोकझोंक के बाद रेलवे टीम को बिना क्रॉसिंग बंद किए लौटना पड़ा है।
फिर छिड़ा पुराना विवाद यह विवाद नया नहीं है। ककवा रोड पर हाल ही में फ्लाईओवर बनने के बाद रेलवे ने इस क्रॉसिंग को पहले भी बंद करने का प्रयास किया था। उस वक्त स्थानीय लोगों के विरोध के चलते तत्कालीन सांसद स्मृति ईरानी ने हस्तक्षेप किये थे , जिसके बाद क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया गया था।
हालांकि, सोमवार को एक बार फिर रेलवे कर्मचारियों ने इस क्रॉसिंग को बंद करने की कोशिश की, जिससे क्षेत्र के लोग भड़क गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया, तो उन्हें किठावर मार्ग से कस्बे तक आने के लिए कई किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा।