भास्कर न्यूज़ एजेंसी(लखनऊ)
लखनऊ में किटी पार्टी के नाम पर 10 महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी की गई। किटी चलाने वाली महिला खुद को IAS की पत्नी बताती। लग्जरी लाइफ दिखाकर लोगों को अपने साथ जोड़ा। म्यूचुअल फंड के नाम पर पैसों का लेनदेन शुरू किया गया है ।
शुरू में तो पैसे वापस करके भरोसा जीता। महिला ने अलग-अलग बहाने से डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठ लिए है । ठगी के पैसे से मर्सिडीज खरीदी। आरोप है कि अब पैसा वापस मांगने पर महिलाओं को धमकी दे रही है। की उसने ब्लॉक भी कर दिया है। अब महिलाओं ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर बाई है।
सबसे पहले पढ़िए कैसे पुलिस तक मामला पहुंचा… 24 मार्च को ठग रश्मि ने खुर्रम नगर चौकी में पीड़ित नेहा गडरु , अनामिका, प्रिय, हरदीप के खिलाफ शिकायत की। कहा- इन लोगों ने मेरे घर से ब्लैंक चेक चोरी कर लिया है। अब इसका गलत इस्तेमाल कर रही हैं। पुलिस ने इन महिलाओं को चौकी पर बुलाया। यहां पर पूछताछ में कहानी उल्टी निकली है ।
इसमें रश्मि साबित नहीं कर पाई कि उसके घर से चेक चोरी कैसे हुआ है। महिलाओं ने पुलिस को बताया कि रश्मि हम लोगों से लाखों रुपए वसूल चुकी है। इसके बाद पुलिस ने रश्मि की शिकायत खारिज कर दी है । महिलाओं से कहा कि रश्मि के खिलाफ ऑनलाइन FIR दर्ज कर बाए। कई महीनों तक महिलाओं की FIR दर्ज नहीं हुई तो पीड़ित महिला नेहा DCP नॉर्थ RN सिंह के पास पहुंची। DCP के आदेश के बाद 27 अक्टूबर इंदिरा नगर थाने में नेहा की FIR दर्ज की गई है ।