भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अलीगढ)
अलीगढ़ के थाना चंडौस के गांव नगला पदम में रील बनाने के चक्कर में रोटावेटर की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है। इकलौते बेटे की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
ट्रैक्टर से उछल कर गिरा तन्नू ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप चौहान मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। तनु अपनी दो बहनों में अकेला भाई था और 12वीं में पढ़ता था। गुरुवार देर शाम वह घर के पास ही खेल रहा था इसी के दौरान गांव का ही मनोज और पंकज ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने जा रहे थे। ट्रैक्टर के साथ रोटावेटर भी लगा हुआ था। उन्होंने तन्नु से भी अपने साथ आने के लिए कहा। तो इस पर तन्नु दोनों दोस्तों के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर खेत की ओर चला गया था।
तीनों रील बना रहे थे आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि तीनों ट्रैक्टर पर बैठकर खेत जोतते समय रील बना रहे थे। इसी दौरान अचानक तन्नु ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिर गया और रोटावेटर की चपेट में आ गया। इससे वह पूरी तरह से कट गया। जब तक चालक ने ट्रैक्टर रोका, तब तक मौके पर ही तनु की मौत हो गई है ।