भास्कर न्यूज़ एजेंसी(बदायूं )
बदायूं में युवक की संदिग्ध हालातो में हो गई मौत। उसका शव फंदे पर लटका मिला है । युवक पार्टनरशिप में ट्रैक्टर एजेंसी चला रहा था। परिजनों का कहना है कि कर्जा ज्यादा होने के कारण युवक ने आत्मघाती कदम उठाये है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली दातागंज इलाके के गांव पापड़ हमजापुर निवासी जितेंद्र (38) पुत्र शिवसिंह ने दातागंज निवासी लल्लाबाबू नाम के व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में ट्रैक्टर एजेंसी चला रहे थे । कस्बा म्याऊं में शोरूम बनाया था। जितेंद्र के परिजनों के मुताबिक लल्लाबाबू पारिवारिक विवाद के चलते पिछले दिनों जेल में भेजा गया है। ऐसे में फर्म चलाने की जिम्मेदारी जितेंद्र पर आ गई है ।
इधर, कंपनी की उधारी समेत फाइनेंस रिकवरी भी उसे ही अपने स्टाफ से करानी थी। वहीं कंपनी के मेन आफिस से उधारी चुकाने का प्रेशर दिनोंदिन बढ़ रहा था। जबकि अन्य कुछ लोगों से भी उसने उधार रकम ली थी और वो लोग भी वापसी का दबाव बना रहे थे। परिजनों के मुताबिक यही दबाव जितेंद्र झेल नहीं जा सका और उसने फंदा लगाकर जान दे दी।