भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अमेठी )
अमेठी में अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की 194वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई है। अमेठी कस्बे के अंबेडकर तिराहे से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकली जो पूरे कस्बे का भ्रमण करने के बाद अंबेडकर तिराहे पर जाकर समाप्त हो गई है । वहीं शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए थे और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है ।
दरअसल आज अमेठी में अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की 194वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई है। सुबह से ही बड़ी संख्या में दलित समुदाय के महिलाएं और पुरुष अंबेडकर तिराहे पर इकट्ठा हो गए है , जिसके बाद डीजे की धुन पर वीरांगना झलकारी बाई की शोभायात्रा निकाली गई है ।
पुलिस बल भी तैनात रहा शोभायात्रा अमेठी कस्बे के अंबेडकर तिराहा से निकलकर गांधी चौक, सगरा तिराहा होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण करने के बाद अंबेडकर तिराहे पर आकर समाप्त हो गई है। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग शामिल हुए। घोड़े पर सवार होकर एक बालिका द्वारा झलकारी बाई का चित्रण किया गया है । वहीं शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे और शोभायात्रा के आगे पीछे बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।