भास्कर न्यूज़ एजेंसी
प्रधान व थाना पुलिस से परेशान भाजपा कार्यकर्ता देगें इस्तीफा
रिपोर्टर रामू राजपूत
अमृतपुर फर्रुखाबाद
भाजपा जैसी निष्पक्ष सरकार में भाजपा के ही कार्यकर्ता इस्तीफा देने को तैयार है।अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर दत्त का यहां पूरा मामला है।जिसमें भाजपा के बूथ अध्यक्ष कौशलेंद्र राजपूत के गांव में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने ने बताया कि उनके परिवार पर गांव के ही वर्तमान प्रधान पुलिस से सांठगांठ कर लगातार झूठे व फर्जी मुकदमे लिखा रहे हैं। इस दौरान लगभग भाजपा के कार्यकर्ता एक सैकड़ा से अधिक भाजपा छोड़ने को मजबूर हैं। कौशलेंद्र राजपूत ने यह आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार अपने कार्यकर्ताओं का ध्यान नहीं रख रही है और हम लोग गांव-गांव जाकर भाजपा सदस्यता अभियान के तहत लोगों को भाजपा से जोड़ रहे हैं। जब हमारी ही सुनवाई नहीं होगी तो अन्य कार्यकर्ताओं की कैसे होगी जिन्हें हम भाजपा सदस्यता दिला रहे हैं। भाजपा बूथ अध्यक्ष कौशलेंद्र राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया है कि अगर हमारी सुनवाई भाजपा नहीं करेगी तो हम भाजपा में रहकर क्या करेंगे।गांव के ही वर्तमान प्रधान राजकुमार राजपूत लगातार उनको प्रताड़ित कर रहे हैं। पीडित ने बताया कि हमें पूरा शक है कि पुलिस भी उन्हीं के इशारे पर हमारा शोषण कर रही है और एक तमंचे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस ने पीड़ित को थाने बुलाया पीड़ित थाने गया और उसके दूसरे दिन पीड़ित के घर पुलिस ने दबिश दी और परिजनों को धमकाया। कहा कि तुम्हारे पास तमंचा है और तुम्हें तमंचा देना पड़ेगा। जबकि पीड़ित ने बताया कि किसी ने कोई लिखित में पुलिस को तहरीर भी नहीं दी पुलिस हवा में तीर चला रही है। जब उस वीडियो में हमारे परिवार के किसी सदस्य का फोटो व मोटरसाइकिल का फोटो तक नहीं है उसके बावजूद पुलिस जबरदस्ती हमसे तमंचा मांग रही है। सेक्टर बूथ अध्यक्ष कौशलेंद्र राजपूत ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकर्ताओं के साथ थाना पुलिस इज्जत से बात तक नहीं करती और लगातार कार्यकर्ताओं का शोषण पुलिस कर रही है। इस दौरान बूथ अध्यक्ष व संजीव कुमार, शिवरतन,राजेश सिंह परमार, सेक्टर अध्यक्ष राजपाल सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे। इस मामले में जब अमृतपुर थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो के संबंध में हमने किसी को नहीं बुलाया पीड़ित का यह आरोप है कि पुलिस ने थाने भी बुलाया और मेरे घर पुलिस भी गई। जिसका सीसीटीवी कैमरा चेक करा कर देखा जाए। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने बताया है कि पीड़ित परिवार निश्चिंत रहें गलत नहीं होने दिया जाएगा।