भास्कर न्यूज़ एजेंसी(कानपुर)
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर सपा कैंडिडेट चौथी बार जीत कर दर्ज का इतिहास रच दिया है।उपचुनाव में नसीम सोलंकी को 69666 वोट मिले है। जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने 61037 वोट पाए है। नसीम सोलंकी ने सुरेेश अवस्थी को 8629 मतों से हरा दिया है। इसी के साथ 28 साल का इंतजार अभी बरकरार ही रहेगा।
सारा जोर लगाने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी सपा की जीत के तिलिस्म को नहीं तोड़ पाए। शनिवार को मतगणना वाले दिन पहले राउंड से आखिरी राउंड तक नसीम सोलंकी बढ़त बनाए रही और यह बढ़त अंत तक जारी रही है। भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का सीसामऊ सीट पर इस बार दूसरा चुनाव था। इससे पूर्व 2017 में वह नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी से 5826 मतों से चुनाव हार चुके हैं।
अगर सोलंकी परिवार की बात करें तो सातवीं बार लगातार चुनाव में जीत दर्ज की है। इससे पहले आर्य नगर सीट में दो बार नसीम सोलंकी के ससुर हाजी मुश्ताक सोलंकी और एक बार पति इरफान सोलंकी ने जीती है। सीसामऊ सीट पर 2012, 2017, 2022 के बाद ये चौथी जीत है।